ग्वालियर, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । कैलारस में सोलर पैनल लगाने के दौरान कर्मचारी की भवन से गिरकर मौत हो गई। काम करने के दौरान कर्मचारी भवन की चौथी मंजिल ने नीचे गिरकर घायल हो गया था जिसे पहले मुरैना में भर्ती कराया गया। हालत बिगडऩे पर ग्वालियर रैफर गिया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने शनिवार काे हजीरा चौराहा पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। आर्थिक सहायता की मांग कर रहे परिजनों को पुलिस अधिकारियों ने आश्वरासन दिया। बाद में परिजन शव लेकर रवाना हो गए।
सती विहार निवासी प्रशांत कश्यप 27 वर्ष सिटी सेंटर स्थित सोलर पैनल लगाने वाली कम्पनी में काम करता था। शुक्रवार को प्रशांत अन्य कर्मचारियों के साथ कंपनी के काम से मुरैना के कैलारस गया था। बताया गया है कि भवन की चौथी मंजिल पर पैनल लगाते समय वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से गंभीर रुप से घायल प्रशांत को उसके साथी कैलारस लेकर पहुंंचे, लेकिन उसे वहां पर किसी ने भर्ती नहीं किया तो उसके साथी ग्वालियर ट्रोमा सेंटर जेएएच लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशांत की मौत के बाद शव को विच्छेदन गृह भेज दिया गया। शनिवार को परिजन पाेस्टमार्टम के बाद शव लेकर हजीरा चौराहा पहुंचे और आर्थिक सहायता कम्पनी द्वारा नहीं दिए जाने से नाराज परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने कम्पनी पर कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग की। पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
