Madhya Pradesh

ग्वालियरः सीडीएस एवं एनडीए परीक्षा एक सितम्बर को, 21 केन्द्रों पर छह हजार 398 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

ग्वालियर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा (कम्बाइंड डिफेंस सर्विस) एवं नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) ग्वालियर में रविवार, एक सितम्बर को आयोजित की जा रही है। ग्वालियर में यह परीक्षा 21 परीक्षा केन्द्रों पर दो–दो सत्रों में होगी। इस परीक्षा में 6 हजार 398 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीडीएस परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र.-113 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 0751-2446214 है। कलेक्ट्रेट के अधीक्षक आईआर भगत (मोबा. 94251-35143) को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम एक सितम्बर को प्रात: 7 बजे से परीक्षा समाप्ति तक लगातार कार्यशील रहेगा। सीडीएस परीक्षा एक सितम्बर को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। इसी तरह एनडीए की परीक्षा प्रात: 10 से 12.30 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top