– गुरुवार से एक साथ पाँच पेट्रोल पंपों पर काम शुरू करेंगीं शक्ति दीदी
ग्वालियर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । नए साल पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में ग्वालियर जिले में शक्ति दीदी के नाम से प्रेरणादायी पहल हुई है। जिसके तहत ग्वालियर शहर के पेट्रोल पंपों पर अब महिलाएँ भी फ्यूल डिलेवरी वर्कर का काम करती दिखाई देंगीं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह पहल की है। गुरुवार, 2 जनवरी को दोपहर 12 बजे ग्वालियर शहर के पांच पेट्रोल पंप पर अलग-अलग महिलाएं एक साथ यह काम शुरू करेंगी। इसी के साथ जिले में शक्ति दीदी योजना की शुरुआत होगी। कलेक्टर रुचिका चौहान ईदगाह कंपू के समीप स्थित सुविधा पेट्रोल पंप पर “शक्ति दीदी” पहल के शुभारंभ के दौरान मौजूद रहेंगी।
इस पहल को मूर्तरूप देने के सिलसिले में कलेक्टर ने बुधवार को नए साल के पहले दिन कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोलियम तेल कंपनियों आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीएल, पेट्रोलपंप संचालक, खाद्य व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं फ्यूल डिलेवरी वर्कर के लिए चयनित शक्ति दीदियों की बैठक ली। पेट्रोलियम कंपनियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों ने पुनीत उद्देश्य से की गई इस पहल में पूरा सहयोग देने का भरोसा इस अवसर पर दिलाया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में मौजूद पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों से कहा कि वे अपने पेट्रोल पंप पर महिला कर्मचारी के लिये अलग से मशीन निर्धारित करें। साथ ही उन्हें फ्यूल डिलेवरी वर्कर का काम करने के लिये प्रशिक्षण भी दिलाएँ। महिला कर्मचारियों को निर्धारित वेतन के साथ-साथ बीमा व भविष्य निधि कटौत्रा का लाभ दिया जाए। महिला कर्मचारी को यूनीफॉर्म भी दी जाए। उन्होंने महिला फ्यूल वर्कर के लिए प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक का समय निर्धारित करने के लिये भी कहा।
बैठक में मौजूद फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में चयनित महिलाओं को कलेक्टर ने नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देकर आश्वस्त किया कि पेट्रोल पंप संचालक के साथ-साथ जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा व सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। नजदीकी थाने के गश्ती व बीट स्टाफ के फोन नम्बर महिला वर्कर को उपलब्ध कराए जायेंगे। साथ ही बीट स्टाफ नियमित रूप से पेट्रोल पंप का भ्रमण भी करेगा। बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों व शक्ति दीदियों के बीच संवाद भी कराया गया। जिससे वे एक-दूसरे की अपेक्षाओं को जान – समझ सकें।
बैठक में अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास धीरेन्द्र सिंह जादौन व सहायक संचालक राहुल पाठक, सहायक आपूर्ति अधिकारी सौरभ जैन व अवधेश पाण्डेय तथा आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीएल कंपनियों के प्रतिनिधि, संबंधित पेट्रोल पंपों के संचालक एवं शक्ति दीदी मौजूद थीं।
प्रथम चरण में इन पेट्रोल पंप पर काम करेंगीं “शक्ति दीदी”
प्रथम चरण में ग्वालियर शहर के 5 पेट्रोल पंप चुने गए हैं, जहाँ पर शुरुआत में एक-एक महिला फ्यूल डिलेवरी वर्कर की भूमिका निभाएंगी। इन पेट्रोल पंप पर सेवाएँ देने के लिए शक्ति दीदियों का चयन कर लिया गया है। जिन पेट्रोल पंप व शक्ति दीदियों का प्रथम चरण में चयन हुआ है, उनमें संस्कृति पेट्रोल पंप न्यू कलेक्ट्रेट, सुविधा पेट्रोल पंप ईदगाह के समीप कम्पू, वैश्य और मुखर्जी पेट्रोल पंप पड़ाव आरओबी, दर्शन फ्यूल स्टेशन पिंटो पार्क एवं सांई राम पेट्रोल पंप चेतकपुरी शामिल हैं। इन पेट्रोल पंपों पर फ्यूल वर्कर के रूप में क्रमश: रानी शाक्य निवासी मुरार, मीना जाटव निवासी कोटेश्वर रोड, जयश्री हालदार निवासी हजीरा, सपना देवी निवासी चार शहर का नाका व निशा परिहार निवासी लक्कड़खाना लश्कर का चयन हुआ है।
(Udaipur Kiran) तोमर