Madhya Pradesh

ग्वालियर: स्कूल की बस में लगी आग, बच्चों को सकुशल बाहर निकाला 

छायाचित्र।

-यातायात पुलिस की सहायता से टली घटना

ग्वालियर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । विद्यालय के बच्चों से भरी बस में अचानक आग लग गई। चालक ने समय रहते बस को रोका और मौके पर तैनात यातायात पुलिस स्टाफ ने बस में सवार बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। दमकल की गाड़ी ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।

बुधवार दोपहर के समय जी डी गोयनका विद्यालय की बस क्रमांक एमपी 07 पी 1423 हर रोज की तरह विद्यालय की छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोडऩे के लिए निकली थी। बताया गया है कि व माधव नगर गेट के पास पहुंची ही थी कि बस के बोनट से धुंआ उठने लगा। स्टाफ ने बस को रोका और वहां पर चैकिंग पाइंट पर तैनात यातायात स्टाफ भी आ गया। बस स्टाफ और यातायात पुलिस कर्मियों ने बस में सवार बच्चों को बस से बाहर निकाला। बाद में बस को धकेलते हुए सड़क के किनारे खड़ा किया। बस में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। झांसी रोड यातायात थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर भी तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों से उनकी कुशलक्षेम पूछी। जिस समय बस में आग लगी उस समय आठ दस बच्चे की सवार थे। बच्चे भी सहम गए थे हालांकि कुछ बच्चों के परिजन मौके पर आकर उनको ले गए जबकि पुलिस की गाड़ी से कुछ बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाया। दमकल गाड़ी ने बस पर पानी डालकर उठ रहे धुंए को बुझाया।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top