Madhya Pradesh

ग्वालियर: सावन का माह शुरू, ‘ऊँ नम: शिवाय से गूंजे शिवालय

कोटेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।

ग्वालियर: सावन का माह शुरू, ‘ऊँ नम: शिवाय से गूंजे शिवालय

ग्वालियर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

सावन का माह सोमवार से शुरू हो गया है जो 19 अगस्त तक रहेगा। सावन माह के पहले दिन सोमवार को शहर के सभी शिवालाय ‘ऊँ नम: शिवायÓ के मंत्र से गूंज उठे। भक्तों का मंदिरों में पहुंचना सोमवार की रात से शुरू हुआ जो दिनभर जारी रहा। इस मौके पर मंदिरों को आकर्षक विद्युत से सजाया गया था जो देखते ही बन रहा था।

शहर के प्रमुख मंदिरों में शामिल श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर, कोटेश्वर मंदिर, गुप्तेश्वर मंदिर, धूमेश्वर मंदिर, मार्कण्डेश्वर, हजारेश्वर आदि मंदिरों पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने लंबी-लंबी लाइनों में लगकर भगवान के दर्शन किए। इसके साथ ही मंदिरों पर भक्तों ने पहुंचकर भगवान शिव का दूध, दही, शहद और जल से अभिषेक किया। इसके बाद पिंडी पर बेलपत्र और पुष्प भी चढ़ाए गए। वहीं कई लोगों ने उपवास रखकर घर पर ही भगवान भोलेनाथ की आराधना की। शाम के समय भी मंदिरों पर भक्तों की जबरस्त भीड़ देखने को मिली।

मंदिरों के आसपास रही पुलिस की कड़ी व्यवस्था: सावन के पहले सोमवार को शहर की सभी शिव मंदिरों पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। वाहन मंदिर के पास नहीं जाएं इसलिए बैरीकेट्स आदि लगा दिए गए थे। वाहनों की पार्किंग मंदिर से दूर ही कराई गई।

प्रसाद,पुष्प, बेलपत्र की खूब हुई बिक्री: भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने स्वादिष्ट प्रसाद का भोग भगवान को अर्पित किया। इसके साथ ही बेलपत्र और पुष्प भी खूब चढ़ाएं जिससे दुकानदारों की खूब बिक्री हुई। वहीं कई भक्तों ने मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंदों को भोजन, फलाहार आदि वितरित किया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top