Madhya Pradesh

ग्वालियरः सौजनावासियों ने बोरी बंधान बनाकर दिया जल संरक्षण का संदेश

ग्वालियरः सौजनावासियों ने बोरी बंधान बनाकर दिया जल संरक्षण का संदेश

– जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन अभियान परिषद की अगुआई में किया श्रमदान

ग्वालियर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जल गंगा संवर्धन अभियान में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था व नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवा मण्डल भी लोगों को जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूक करने में महती भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को जिले के विकासखंड घाटीगाँव के ग्राम सौजना में नवांकुर संस्था व सफल युवा मण्डल द्वारा श्रमदान कर बोरीबंधान बनाया और लोगों को संदेश दिया कि “जब जल बचेगा-तभी कल सजेगा”। ग्रामवासी आगे आकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस पुनीत अभियान में सहभागी बनें। इस अवसर पर सभी को जल संरक्षण व संवर्धन की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक विनोद शर्मा, सफल युवा मण्डल के अध्यक्ष अरविंद सिंह कुशवाह ने श्रमदान की अगुआई की। श्रमदान कार्यक्रम में रीना गुर्जर व खुशबू तथा प्रवीण कुशवाह, महेंद्र कुशवाह, लक्ष्मण सिंह, गोलू, जसवंत कुशवाह, जितेंद्र कुशवाह, चमन कुशवाह, रामलखन, मनीष, आशिक, रेशमा खान, कल्लू खान आदि ने उपस्थित होकर बोरी बंधान बनाने में सहयोग किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top