ग्वालियर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य निर्वाचन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर निगम के वार्ड-39 में पार्षद पद के लिए हुए उप चुनाव के मतों की गिनती गुरुवार को प्रातःकाल 9 बजे से एमएलबी कॉलेज में की गई। मतों की गिनती के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान द्वारा उप चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। साथ ही विजयी प्रत्याशी को प्रमाण- पत्र सौंपा।
उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अंजली राजू पलैया विजयी रहीं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कॉंग्रेस की प्रत्याशी शिवानी आकाश खटीक को 1076 मतों से पराजित किया। अंजली पलैया को 3 हज़ार 425 और शिवानी खटीक को 2 हज़ार 349 एवं निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति राजेंद्र को 67 मत प्राप्त हुए। नोटा के 33 मत आए।
गुरुवार को प्रातःकाल मतगणना से पहले प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ स्ट्रांग रूम खोला गया। इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती 2 चक्रों में पूर्ण की गई। मतगणना के लिए आठ टेबल लगाई गईं थीं। मतगणना के दौरान प्रेक्षक राजा सिंह परिहार, जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन एवं एआरओ अशोक चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर