ग्वालियर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर की प्रतिष्ठित सांगीतिक संस्था ‘रागायन’ की मासिक संगीत सभा 19 जनवरी रविवार को पूर्वान्ह 10.30 बजे से लक्ष्मीबाई कॉलोनी पड़ाव स्थित सिद्धपीठ श्रीगंगादास जी की बड़ी शाला में आयोजित की जा रही है। सभा की अध्यक्षता रागायन के अध्यक्ष एवं शाला के महंत पूरण वैराठी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवकदास जी महाराज करेंगे।
रागायन के उपाध्यक्ष अनंत महाजनी ने बताया कि सभा में तीन सांगीतिक प्रस्तुतियां होंगी। पहली प्रस्तुति में नवोदित कलाकार युक्ता तोमर का धु्रपद गायन होगा। उनके साथ श्री जगतनारायण शर्मा पखावज पर संगत करेंगे। दूसरी प्रस्तुति में श्रेयस कुलकर्णी व अजय सोनी का बांसुरी वादन होगा। उनके साथ अविनाश राजावत तबले पर संंगत करेंगे। सभा का समापन विदुषी श्रीमती साधना गोरे एवं डॉ वीणा जोशी के खयाल गायन से होगा। इनके साथ तबले पर डॉ विनय विन्दे एवं हारमोनियम पर संजय देवले संगत करेंगे। सभा में सभी संगीत रसिक सादर आमंत्रित है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा