– शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में किया गया प्रशिक्षित
ग्वालियर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा दिवस पर ग्वालियर जिले में भी विभिन्न शासकीय व अशासकीय संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार की तैयारियां जारी हैं। इस सिलसिले में यहाँ भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान परिसर में मुरार, मुरार ग्रामीण तथा विकासखंड घाटीगाँव के शिक्षकों को सूर्य नमस्कार व योग कराने के लिये मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हुआ।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण दीपक पाण्डेय, आईआईटीटीएम के निदेशक आलोक शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक रविन्द्र सिंह तोमर, जिला योग प्रभारी दिनेश चाकरणकर, ब्रम्हकुमारी संस्था के प्रहलाद भाई, हार्टफुलनेस की समन्वयक अर्चना शर्मा, पतंजलि योग समिति के शिव कुमार पाहवा व आर्य समाज के सतेन्द्र शास्त्री सहित अन्य विषय विशेषज्ञों ने सूर्य नमस्कार व योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही जीवन को खुशहाल बनाने के तरीके बताए।
(Udaipur Kiran) तोमर