Madhya Pradesh

ग्वालियरः मेला परिसर के मैरिज गार्डन किराए पर देने के लिए ऑनलाइन टेण्डर प्रक्रिया शुरू

भोपाल, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में स्थित विभिन्न मैरिज गार्डन को किराए पर देने के लिये मेला प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। मेला परिसर के गार्डन किराए पर लेने के इच्छुक व्यक्ति एवं व्यवसायी ऑनलाइन पोर्टल https://mptenders.gov.in पर 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही इसी पोर्टल से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मेला परिसर में कुसमाकर रंगमंच गार्डन, भगतसिंह गार्डन, चंद्रशेखर गार्डन, मंगल वाटिका व मृगनयनी गार्डन ऑनलाइन टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से किराए पर दिए जाने हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी पोर्टल और मेला प्राधिकरण के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) तोमर / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top