
ग्वालियर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एकीकृत प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत राहत, खोज एवं बचाव कार्यों को सम्पन्न कराने के लिये जिला स्तरीय टीम की संरचना एवं उसके दायित्वों के संबंध में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। भोपाल से पधारे विषय विशेषज्ञों द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में प्रारंभिक तैयारियां एवं सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण में बताया गया कि आपदा प्रबंधन विषय पर जिला स्तर पर ओरिएंटेशन एवं समन्वय, टेबल टॉप एवं मॉक एक्सरसाईज के लिये मॉक ड्रिल आयोजित की जायेगी। जिला स्तर पर ओरिएंटेशन एवं समन्वय सम्मेलन 2 मई को, टेबल टॉप एक्सरसाइज 6 मई को एवं मॉकड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन 7 मई को किया जायेगा।
प्रशिक्षण के दौरान जिले के विभिन्न अधिकारियों को आपदा एवं बचाव कार्य के लिये पूर्व से तैयारियाँ रखने एवं आवश्यक सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में डीएफओ अंकित पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोक चौहान, अतुल सिंह, नगर निगम अपर आयुक्त मनीष सिकरवार, नोडल अधिकारी वंदना जैन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
