Madhya Pradesh

ग्वालियर: एक बार फिर से 37.6 डिग्री पर पहुंचा पारा, गुरुवार को बारिश के आसार

भीषण गर्मी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ग्वालियर, 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पिछले छह दिन में धीरे-धीरे ऊपर चढ़ते हुए बुधवार को अधिकतम पारा 37.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है जो सामान्य से 0.7 और पिछले दिन से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इससे पहले 26 मार्च को अधिकतम पारा 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर संभाग में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बौछारें गिरने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार इस समय दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी एक चक्रवातीय परिसंचरण मौजूद है। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। जहां से बिहार और छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और उससे सटे पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इस वजह से अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभाग में बादल छा सकते हैं। साथ ही कहीं-कहीं विशेषकर शिवपुरी, गुना, अशोकनगर जिलों में तेज हवा के साथ बौछारें गिर सकती हैं। कहीं-कहीं वज्रपात की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिन की तुलना में आज न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 16.9 डिग्री सेल्सियस पर रहा जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top