Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले के चार पेट्रोल पंपों पर बुधवार को सात शक्ति दीदियाँ संभालेंगीं फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी

कलेक्टर ने मीना जाटव को ‘शक्ति दीदी’ की जैकेट

ग्वालियर, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण की दिशा में शक्ति दीदी के नाम से प्रेरणादायी पहल हुई है। इस पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है। बुधवार, 05 मार्च को “शक्ति दीदी” पहल के तहत सात जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। ज्ञात हो कि शक्ति दीदी के तहत पहले से ही शहर में 19 महिलाएं यह भूमिका सफलतापूर्वक निभा रही हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने मंगलवार को बताया कि कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुँचकर महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलाएंगे। महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रहेगी।

उन्होंने बताया कि कलेक्टर 5 मार्च को जय बालाजी फ्यूल्स वार्ड-1 घाटमपुर नगर भितरवार पर मुस्कान साहू व करिश्मा रावत एवं श्रीराम फिलिंग स्टेशन वार्ड-8 न्यू डबरा बायपास डबरा पर कशिश साहू को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपेंगीं। इसी तरह मोतीझील ऑटो सर्विस मोतीझील पर संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन संगीता शाक्य को तथा परसेडिया फिलिंग स्टेशन निरावली रायरू पर एसडीएम अतुल सिंह रचना व संगीता रावत को “शक्ति दीदी” के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top