Madhya Pradesh

ग्वालियर: धनतेरस पर जिले के 1,03,577 किसानों के खातों में आया 20.72 करोड़ का धन

किसानों को सीएम किसान कल्याण योजना के स्वीकृति पत्र सौंपे गए

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदसौर से सिंगल क्लिक के जरिए पहुँचाई धनराशि

ग्वालियर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धनतेरस के पुण्य अवसर पर ग्वालियर जिले के किसानों एवं आयुर्वेद डिग्रीधारी युवाओं के लिये खुशियाँ लेकर आया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के जरिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत ग्वालियर जिले के एक लाख 3 हजार 577 किसानों के खातों में 20 करोड़ 72 लाख रुपये की धनराशि अंतरित की। साथ ही जिले के एक दर्जन से अधिक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों सहित प्रदेश भर के 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

यहाँ कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में सांसद भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के किसानों को सीएम किसान कल्याण योजना के स्वीकृति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव व उपाध्यक्ष प्रियंका सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर रुचिका चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व कुमार सत्यम, जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. आर के एस धाकड़ व संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा दीपक शर्मा व विनय जैन समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण और जिले के किसान व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष की घोषणा पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों ने बजाईं तालियाँ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जब मंदसौर के कार्यक्रम से यह घोषणा की कि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की आयु भी ऐलोपैथिक चिकित्सकों की तरह अब 65 वर्ष की जायेगी, तो कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के व्हीसी कक्ष में मौजूद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों ने करतल ध्वनि के साथ इस घोषणा का स्वागत किया। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति सभी ने आभार जताया।

खाद वितरण व्यवस्था पर किसानों ने संतोष जताया

सांसद भारत सिंह कुशवाह ने किसानों को सीएम किसान कल्याण योजना के स्वीकृति पत्र वितरित करते समय उनसे खाद वितरण व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। वीरपुर क्षेत्र से आए मातादीन सहित जिले के अन्य किसानों का कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा खाद वितरण की बेहतर व्यवस्था बनाई गई है, जिससे हम सबको सुविधाजनक तरीके से खाद मिल रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top