ग्वालियर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटा मंगलवार की सुबह पिता को कमरे में देखने गया तब फांसी की जानकारी मिली। फांसी लगाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव विच्छेदन गृह भेज आत्महत्या के कारणों की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
सिटी सेेंटर गुलमोहर सिटी निवासी ऋतुराज द्विवेदी पेशे से प्रिटिंग प्रेस व्यवसायी थे और घर में ही काम करते थे। बताया गया है कि ऋतुरात ने प्रिटिंग प्रेस का देर रात तक काम किया। जबकि परिजन अपने अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह जब बेटा पिता के कमरे में पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। वृद्ध ऋतुराज का शव फांसी पर लटका हुआ था। बेटे की आवाज सुनकर परिजन भी आ गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। फांसी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट आदि भी नहीं मिला। परिजन हैरान है कि आखिर कौन से कारण के चलते वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
परिजनों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि रात को कतई भी इस बात का आभास नहीं था कि वह आत्मघाती कदम उठा लेंगे। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी का कहना है कि वृद्ध ने फांसी क्यों लगाई प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने कोई वजह नहीं बताई है। जांच के बाद जो भी तथ्यों का पता चलेगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा