Madhya Pradesh

ग्वालियरः जरूरतमंद दिव्यांगजनों को मिलेंगे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

– जिले में 23 से 31 अगस्त तक लगेंगे दिव्यांग परीक्षण शिविर

ग्वालियर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में निवासरत जरूरतमंद दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इस सिलसिले में 23 से 31 अगस्त तक दिव्यांग परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को इन शिविरों के आयोजन के लिये तिथियाँ निर्धारित कर दी हैं। साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से शिविर आयोजित करने के लिये नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं। इन शिविरों में चिन्हित दिव्यांगों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण केन्द्र जबलपुर द्वारा कृत्रिम अंग व उपकरणउपलब्ध कराए जाएंगे।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर निगम ग्वालियर के अंतर्गत हुरावली स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 24 अगस्त एवं 31 अगस्त को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में दिव्यांग परीक्षण शिविर लगेंगे। इसी तरह 23 अगस्त को सामुदायिक भवन डबरा में दिव्यांग परीक्षण शिविर लगाया जायेगा। शहर के जनपद पंचायत भितरवार के सभाकक्ष में 27 अगस्त, घाटीगाँव जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 29 अगस्त एवं जनपद पंचायत मुरार के सभागार में 30 अगस्त को शिविर लगेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर / नेहा पांडे

Most Popular

To Top