– प्रदर्शनी की सराहना की और कहा – जन सामान्य के लिये उपयोगी है यह प्रदर्शनी
ग्वालियर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जन कल्याण, समृद्धि, खुशहाली और मध्यप्रदेश के सुनियोजित विकास की एक वर्ष की गाथा बयां कर रही प्रदर्शनी का शनिवार को जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अवलोकन किया। उन्होंने बाल भवन में जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की। साथ ही कहा कि प्रदेश में गत एक वर्ष के दौरान हुए विकास और नवाचारों को इस प्रदर्शनी में बखूबी ढंग से प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी जन सामान्य के लिये उपयोगी है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, नगर निगम सभापति मनोज सिंह तोमर, कलेक्टर रुचिका चौहान व नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा आशीष प्रताप सिंह राठौर, विनोद शर्मा, विनय जैन व दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
बाल भवन में “जनकल्याण पर्व-समृद्धि और खुशहाली की नई राह पर मध्य प्रदेश” विषय पर लगी यह प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पिछले एक साल में हासिल की गईं उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से बखूबी ढंग से प्रदर्शित किया गया है। ग्वालियरवासी बड़ी रुचि के साथ यह प्रदर्शनी देखने आ रहे हैं।
गंभीर रोगियों के लिये वरदान बन रही पीएमश्री एयर एम्बूलेंस सेवा, प्रदेश के सभी 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की शुरूआत, रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की श्रृंखला के माध्यम से युवाओं के लिये रोजगार के नए अवसर 10 से अधिक गाय पालन पर अनुदान एवं जन सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को प्रदर्शनी में प्रमुखता से दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में औद्योगिक व अधोसंरचनागत विकास, स्वरोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, गौ रक्षा, किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण, संस्कृति व पर्यावरण का संरक्षण, पेयजल, शहरों का कायाकल्प एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हुए सुनियोजित विकास, जनजाति समाज को सामन अधिकार व विकास को बल देती अर्थव्यवस्था को रेखांकित कर रहे चित्र जन आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।
बाल भवन परिसर में बने नए सभाकक्ष का लिया जायजा
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बाल भवन परिसर में नवनिर्मित सभाकक्ष का जायजा भी लिया। उन्होंने इस कक्ष की सराहना की। इसके बाद अधिकारियों की अनौपचारिक बैठक ली और नगर निगम आयुक्त से कहा कि ग्वालियर शहर के विकास से संबंधित मांगों एवं धनराशि की आवश्यकता को समाहित करते हुए एक प्रस्ताव तैयार करें। इस प्रस्ताव को भोपाल से मंजूरी दिलाई जायेगी। बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान व नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर