– पूरी भव्यता व गरिमा के साथ कार्यक्रम आयोजित करने के दिए निर्देश
ग्वालियर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में जीवाजी विश्वविद्यालय में रविवार, 15 दिसम्बर को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों की तैयारियों का जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ भव्य व गरिमामय हों। कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो। साथ ही कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय ढंग से हो सके, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार, 15 दिसम्बर को जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में महाराज श्रीमंत जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद अटल सभागार में प्रतिमा अनावरण के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे।
समय पर लगे मेला और वर्ष भर चलें गतिविधियाँ
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला परिसर पहुँचकर इस साल के मेले की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने मेला सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला परिसर में साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था करें। साथ ही शौचालय व पेयजल की भी बेहतर व्यवस्था की जाए। झूला सेक्टर सहित मेले के प्रत्येक सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोई समझौता न हो। उन्होंने मेला परिसर में वर्ष भर गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश भी इस दौरान दिए।
प्रभारी मंत्री सिलावट द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अविनाश तिवारी, कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम सभापति मनोज तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कमाण्डेंट एसएएफ एवं कार्यक्रम के सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी शैलेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के कुल सचिव अरुण चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर