ग्वालियर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपनगर मुरार इलाके के बड़ागांव में मैरिज गार्डन के संचालक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार सुबह 8 बजे की है। मैरिज गार्डन संचालक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना उस समय हुई जब मैरिज गार्डन संचालक की पत्नी किचन मेें बच्चों का टिफिन तैयार कर रही थी। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
मुरार इलाके के बड़ागांव में रहने वाले उमेश सिंह यादव (36) मैरिज गार्डन संचालक हैं। सुबह लगभग 8 बजे सोकर उठने के बाद उमेश ने खुद को अपनी बंदूक से गोली मार ली। जिस कमरे में उमेश ने खुद को गोली मारी, उससे सटी हुई किचन है, जिस समय उमेश ने खुद को गोली मारी उस समय पत्नी किचन में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए टिफिन तैयार कर रही थी। वहीं अन्य परिजन भी घर के अन्य कामों में लगे थे। बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे।
पैर के अंगूठे से दबाया ट्रिगर, छत से चिपका मिला सिर का हिस्सा: घटना स्थल पर मुरार थाने के टीआई मदन मोहन मालवीय के साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी पहुंच गई थी। घटना स्थल को देखकर जो अनुमान लगाया जा रहा है कि उमेश ने पैर के अंगूठे से बंदूक का ट्रिगर दबाया होगा और गोली जबड़े को चीरती हुई सिर में धंस गई, सिर का एक हिस्सा छत से चिपका भी मिला है। उमेश के बारे में पता चला है कि वह सेना में था और 15 साल की सेवा के बाद उसने सेवानिवृत्ति ले ली थी।
घरवाले कुछ बताने की स्थिति में नहीं, इसलिए वजह का खुलासा नहीं हुआ: घटना के बाद परिजन सदमें थे, पुलिस ने उनसे घटना की तात्कालिक वजह जानने की कोशिश भी लेकिन वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे। पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी भी ली लेकिन यहां से सुसाइड नोट भी नहीं मिला। फिलहाल पुलिस परिजन के बयान का इंतजार कर रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा