– विजय दिवस पर बाड़े पर हुई पुलिस बैंड की प्रस्तुति
ग्वालियर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सैनिकों के शौर्य व पराक्रम को समर्पित विजय दिवस (16 दिसम्बर) के अवसर पर ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर का हृदय स्थल महाराज बाड़ा देशभक्तिपूर्ण तरानों की धुन से गूँज उठा। विजय दिवस एवं जनकल्याण पर्व के उपलक्ष्य में महाराज बाड़े पर पुलिस बैंड द्वारा “मेरा रंग दे बसंती चौला”, “हर करम अपना करेंगे” और “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” जैसे गानों की ओजपूर्ण धुन निकालकर सभी को देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत कर दिया।
बैंड की प्रस्तुति के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह व नगर निगम के अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों एवं इस अवसर पर मौजूद नागरिकों ने करतल ध्वनि के साथ बैंड में शामिल एसएएफ एवं पुलिस के जवानों का उत्साहवर्धन किया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1971 में आज ही के दिन हमारे देश की सेना के पराक्रमी जाबांजों ने पाकिस्तान को पराजित किया था और पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र होकर बांगलादेश बना था। भारतीय सेना ने इस युद्ध में पाकिस्तान को पराजित कर उसके 93 हजार सैनिकों को आत्म समर्पण के लिये मजबूर किया था। तभी से 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है।
(Udaipur Kiran) तोमर