ग्वालियर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धनतेरस हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है। इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी के अनुसार धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा अर्चना की जाती है।
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनतेरस के दिन ही आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरी प्रकट हुए थे, ये देवताओं के वैद्य थे। इस दिन धन्वंतरी देव की पूजा करने से सभी शारीरिक रोग नष्ट हो जाते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार जिस अमृत कलश के लिए समुद्र मंथन किया गया था, उसे धन्वंतरि ही लेकर बाहर निकले थे। इन्हें आयुर्वेद का प्रणेता और चिकित्सा क्षेत्र में देवताओं के वैद्य के रूप में जाना जाता है। इसलिए धन्वंतरि आरोग्यता प्रदान करने वाले देवता माने जाते हैं। मान्यता है कि इनकी पूजा से रोगों से मुक्ति मिलती है और आयोग्यता की प्राप्ति होती है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा