Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले में भव्यता के साथ जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना भगवान बिरसा मुण्डा का जन्मदिवस

जनजातीय गौरव दिवस

– बरई में हुए जिला स्तरीय आयोजन में बिखरी आदिवासी संस्कृति की छटा

ग्वालियर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । धरती आबा भगवान एवं स्वाधीनता के नायक बिरसा मुण्डा का जन्मदिवस ग्वालियर जिले में भी शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बरई में सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में जहाँ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आदिवासी संस्कृति की छटा बिखरी, वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए। इस अवसर पर मंत्री कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार ने जनजाति समाज की भलाई के लिये योजनाबद्ध ढंग से नवाचार किए हैं।

जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने की। कार्यक्रम में सहरिया जनजाति समुदाय के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पहुँचे, वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी भी विभिन्न आदिवासी समुदायों के पारंपरिक परिधानों को पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे यह आयोजन जनजातीय संस्कृति से ओतप्रोत नजर आया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम, जिला पंचायत सदस्य रामदयाल सिंह आदिवासी व जनपद पंचायत घाटीगाँव की उपाध्यक्ष सरला राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर रुचिका चौहान व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मंचासीन थे।

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय मंत्री कुशवाह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से जनजाति समाज का तेजी से उत्थान हो रहा है। जनजाति समुदाय के हर परिवार को सरकार की योजनाओं से संबल मिला है। सरकार जनजाति वर्ग के युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ जनजाति परिवारों के बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार का प्रयास है कि जनजाति वर्ग के बेटा-बेटी पढ़-लिखकर देश की प्रगति में अहम योगदान दें।

जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश जाटव ने कहा कि सरकार संविधान की भावना के अनुरूप जनजाति समुदाय के समग्र कल्याण के लिये काम कर रही है। इसी भाव के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृर्ष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत जनजाति वर्ग के समग्र कल्याण के लिये कारगर प्रयास किए जा रहे हैं।

विधायक मोहन सिंह राठौर ने कहा कि खुशी की बात है कि ग्वालियर जिले में पीएम जनमन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन कर जनजाति वर्ग के लोगों को लाभान्वित कराया गया है। उन्होंने इसके लिये जिला प्रशासन की सराहना की। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा जनजाति वर्ग के समग्र कल्याण का जो बीड़ा उठाया गया है, उसे पूरा करने में सभी सहभागी बनें। उन्होंने सहरिया समुदाय को नशे से दूर रखने के लिये जनजागरण कार्यक्रम चलाने और हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान के लिये जमीन आरक्षित करने की बात भी कही। कार्यक्रम में मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम एवं जनपद पंचायत घाटीगाँव की उपाध्यक्ष सरला राठौर ने भी विचार व्यक्त किए।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कार्यक्रम में जानकारी दी कि ग्वालियर जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में शासन द्वारा जिले के 10 ग्रामों को चुना गया है। स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन ने जिले के 52 ग्रामों में इस अभियान की तर्ज पर सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से मूर्तरूप लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सहरिया जनजाति समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा से सुखी एवं समृद्ध जीवन के दरवाजे खुलते हैं। इसलिए अपने बच्चों को पढ़ने के लिये स्कूल एवं छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र जरूर भेजें।

आरंभ में अतिथियों ने भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक एवं पौष्टिक भोजन, प्रधानमंत्री वन धन विकास केन्द्र, एनआरएलएम, महिला बाल विकास की योजनाओं इत्यादि पर प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। साथ ही मंच के सामने बनी रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही।

प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी हुआ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में भगवान बिरसा मुण्डा की 150वी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बिहार के जमुई में आयोजित हुए राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी बरई में आयोजित हुए कार्यक्रम में हुआ। कार्यक्रम स्थल पर लगी बड़ी स्क्रीन के जरिए जिला स्तरीय समारोह में मौजूद सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने सीधे प्रसारण के जरिए यह कार्यक्रम देखा और प्रधानमंत्री मोदी का उदबोधन सुना।

सहरिया युवकों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र मिले और अन्य सहायता भी बटी

सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने समारोह में सहरिया जनजाति के बृजेश आदिवासी व सौरभ आदिवासी को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इन दोनों युवकों को स्वास्थ्य विभाग में सरकार ने सीधे ही नौकरी दी है। समारोह में इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंच से प्रतीक स्वरूप पाँच हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की चाबियां, चार स्व-सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों को सीसीएल राशि के स्वीकृति पत्र सहित अन्य हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जाति प्रमाण-पत्र, सहरिया आहार अनुदान योजना की राशि, बीज मिनी किट, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता सहित सरकार की अन्य योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनजाति समुदाय के लोगों, छात्र- छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए आदिवासी लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया। मोहना के जनजातीय महिला संगठन ने संगीतमय आदिवासी लोकनृत्य, शासकीय उमावि बरई की छात्राओं द्वारा “जंगल का रखवाला” तथा अन्य विद्यार्थियों ने भील नृत्य एवं छात्र-छात्राओं के एक समूह द्वारा मनोहारी स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। समारोह में छात्र-छात्राओं के समूह द्वारा स्वच्छता पर प्रस्तुत प्रेरणादायी संगीतमय नृत्य कार्यक्रम से सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने अपने मंत्री स्वेच्छानुदान से इस समूह की प्रत्येक प्रतिभागी को 2500-2500 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top