ग्वालियर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में सोमवार शाम को करीब पांच बजे हथियारबंद पांच बदमाश कमल टाकीज रोड स्थित प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस में घुसकर साढ़े 14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाश भागते समय व्यापारी के भाई को बाथरूम में बंद कर गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का सुराग पुलिस के हाथ लग गया है। दिन दहाड़े हुई घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक डबरा निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी महेश कुमार हबलानी के ऑफिस में उनके भाई मनोहर हबलानी बैठे हुए थे। महेश ऑफिस में नहीं थे, तभी पल्सर और अपाचे बाइक से पांच बदमाश हथियारों से लैस होकर आए। इनमें से एक बदमाश बाहर ही खड़ा रहा और चार बदमाश ऑफिस के अंदर घुस गए और सीधे मनोहर पर कट्टा तान दिया और उससे चाबी मांगी। जब उसने चाबी नहीं दी तो बदमाशों ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश गल्ले में रखे 14.50 लाख रुपये की रकम लूट कर ले गए। अंदर से आवाज लगाने पर पड़ोसियों की मदद से बाथरूम का गेट तोड़ा गया और मनोहर को बाहर निकाला गया। उसने भाई को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामले की जांच शुरू की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ सुराग लगा है, जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की एक विशेष टीम इस काम पर लगा दी गई है।
इसधर, कमल टाकीज रोड स्थित कुछ दुकानदारों ने बताया कि दो बाइक पर पांच लोग नकाब पहने दिख रहे थे और काफी टाइम से रोड के चक्कर लगा रहे थे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों को पता था कि ऑफिस में ज्यादा रकम है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद से व्यापारियों में डर का माहौल है। जिस जगह पर यह लूट हुई है, वहां पर अधिकांश गल्ला व्यापारी और प्रोपर्टी कारोबारी के ऑफिस हैं। घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी भी बनी हुई है।
(Udaipur Kiran) तोमर