Madhya Pradesh

ग्वालियरः स्वच्छता पखवाड़े के तहत ककैटो डैम परिसर को किया साफ-सुथरा

ककैटो डैम परिसर में चला स्वच्छता अभियान

ग्वालियर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर ग्वालियर जिले में स्वच्छता पखवाड़े के तहत जल स्रोतों, शिक्षण संस्थाओं, गली-मोहल्लों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के अंतर्गत पार्वती नदी पर प्रसिद्ध ककैटो डैम पर स्थानीय निवासियों एवं जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों ने श्रमदान कर साफ-सफाई की।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत बुधवार को मोहना के वार्ड-7, विकासखंड घाटीगाँव के ग्राम सिमिरिया एवं अन्य ग्रामों व कस्बों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी तरह डबरा में स्वच्छता मित्रों को प्रशिक्षित किया गया, जिसमें लोगों के स्वभाव में स्वच्छता का स्थायी भाव बनाने की बारीकियाँ सिखाई गईं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कम्पू स्थित खेल परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा एवं “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कराया गया।

नगर परिषद बिलौआ में स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्थानीय निवासियों को डेंगू एवं मलेरिया सहित गंभीर बीमारियों से बचाव के लिये जागरूक किया गया। साथ ही सम्पूर्ण कस्बे में मशीन से लार्वा व मच्छर नष्ट करने के लिये फॉगिंग भी कराई गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top