– कलेक्टर ने गूगल मीट के जरिए दिए निर्देश, गौवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए रेडियम कॉलर पहनाने पर जोर
ग्वालियर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट मार्ग एवं अन्य प्रमुख सड़कों के किनारे बसे गांवों का गौवंश सड़क पर न बैठे, इसके लिए अभियान बतौर प्रयास करें। निराश्रित गौवंश को नजदीकी गौशालाओं में भेजने के साथ-साथ सड़क से पर्याप्त दूरी पर अस्थायी बाड़े बनाकर गौवंश को पहुँचाएं। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने शुक्रवार को गूगल मीट के जरिए जिले के सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि गौवंश को दुर्घटना से बचाने के लिये उनके गले में रेडियम कॉलर पहनाने के काम को और तेज करें। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा धन की व्यवस्था कराई जायेगी। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में मोहना में अस्थायी आश्रय केन्द्र बनाकर लगभग 300 गायों को सड़कों से दूर किया गया है। साथ ही नजदीकी गौशालाओं में भी सड़कों पर मिल रहे गौवंश को भेजा जा रहा है।
गूगल मीट में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, वन मण्डलाधिकारी अंकित पाण्डेय, जिले के सभी एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। बैठक में वन ग्राम से राजस्व ग्राम, सामुदायिक दावों का निराकरण, एफआरए पट्टेधारी लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।
एसडीएम महीने में कम से कम दो बार रात में करें अस्पतालों का निरीक्षण
जिले के अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और सुरक्षा इंतजामों को और सुदृढ़ करने पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के अस्पतालों का महीने में कम से कम दो बार रात्रिकाल में निरीक्षण करें। उन्होंने 100 बिस्तर से अधिक क्षमता वाले सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए। साथ ही बड़े-बड़े निजी अस्पतालों का सुरक्षा के लिहाज से निरीक्षण करने के निर्देश भी कलेक्टर ने गूगल मीट में दिए।
निर्माणाधीन जन औषधि केन्द्रों का काम जल्द से जल्द पूर्ण कराएँ
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में निर्माणाधीन जन औषधि केन्द्रों का काम जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को जन औषधि केन्द्रों का उदघाटन कराया जाना है। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में पाँच जन औषधि केन्द्र बनाए जा रहे हैं।
पीएम जनमन महाअभियान से सभी सहरिया परिवारों को लाभान्वित कराएँ
पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान) के तहत जिले में चिन्हित सभी सहरिया जनजाति के परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश भी उन्होंने बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि शेष परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने का काम अभियान बतौर करें।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) तोमर