Madhya Pradesh

ग्वालियरः सिविल अस्पताल हजीरा में आईसीयू और सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ 4 जनवरी को

ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा का किया निरीक्षण

– ऊर्जा मंत्री तोमर की पहल पर सिविल अस्पताल में हो रहा है स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

ग्वालियर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप नगर ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा में नव निर्मित गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) तथा सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ शनिवार, 4 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे होगा। इस अवसर पर नि:शुल्क नेत्र शिविर भी आयोजित किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा ज्येष्ठ भ्राता परम श्रद्धेय देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में विशेष प्रयास कर सिविल अस्पताल में इन अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ा है।

गहन चिकित्सा इकाई तथा सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की परम पूज्य माताश्री के करकमलों द्वारा होगा। इस अवसर पर नि:शुल्क नेत्र शिविर भी शुरू होगा, जो 31 जनवरी तक आयोजित होगा। ऊर्जा मंत्री ने समस्त शहरवासियों से नागरिकों से अपील की है कि सिविल अस्पताल में इन अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन सफलतापूर्वक होता रहे, साथ ही भविष्य में यहां अन्य आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं जुड़ सकें। इसके लिए अस्पताल की रोगी कल्याण समिति में मुक्तहस्त से दान दें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top