ग्वालियर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । यू तो महिलाओं के लिए अनेक व्रत हैं लेकिन शास्त्रों में पति के दीर्घायु के लिए करवाचौथ और हरतालिका तीज व्रत प्रमुख हैं। इसी क्रम में सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र के लिए आगामी छह सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। इसके दूसरे दिन से गणेश उत्सव आरंभ होगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी ने बताया कि यह व्रत भाद्र मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं। इस बार यह व्रत 6 सितंबर शुक्रवार को तृतीया तिथि हस्त एवं चित्रा नक्षत्र शुक्ल योग में है। इस दिन महिलाएं पार्वती जी की मूर्ति बनाकर पूजन करती हैं और रात्रि जागरण भी करती हैं। हरतालिका तीज मुख्यत: उत्तर भारतीय महिलाओं द्वारा धूम धाम से मनाया जाता है। इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड में भी मनाया जाता है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि तृतीया तिथि का प्रारंभ 05 सितंबर को दोपहर 12:21 से और 06 सितंबर दोपहर 03:01 बजे तक है। 06 सितंबर को उदया तिथि में पूजन, प्रात: स्नान, ध्यान करके मुहूर्त सायं 06 से रात्रि 08:30 बजे तक है। अगर इस समय किसी कारण वस मुहूर्त निकल जाने पर सायंकाल प्रदोष काल में भी पूजन किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
