
ग्वालियर, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । ग्वालियर व्यापार मेले का औपचारिक समापन मंगलवार को होने जा रहा है। 62 दिन चले इस मेले में लगभग 2500 करोड़ के आसपास कारोबार होने का अनुमान है। वहीं 40 दिन चले ऑटोमोबाइल सेक्टर में 25 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री हो चुकी है जिसमें 13 हजार चार पहिया और 12 हजार दो पहिया वाहन शामिल हैं। वहीं 100 से अधिक महंगी कारें भी बिक चुकी हैं।
25 दिसंबर से शुरू हुए ग्वालियर व्यापार मेला का समापन मंगलवार को हो जाएगा। इसके बाद व्यापारियों को दुकान खाली करने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा और 28 फरवरी से विद्युत प्रदाय बंद हो जाएगा। मेले का समापन भी उसी तरह से होगा जिस तरह से मेले शुभारंभ हुआ था। वाहनों पर मिलने वाली 50 प्रतिशत रोड टैक्स छूट का अंतिम दिन भी आज रात 12 बजे तक है। इसके बाद परिवहन विभाग का एप स्वत: ही बंद हो जाएगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
