
– सम्पत्ति की गाइडलाइन के संबंध में प्राप्त सुझावों पर जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में हुई चर्चा
ग्वालियर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । अगले वित्तीय वर्ष अर्थात वर्ष 2025-26 के लिये जिले की अचल सम्पत्ति के पंजीयन की गाइडलाइन के संबंध में आम नागरिकों से प्राप्त सुझावों पर जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में गहनता से विचार किया गया। कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई जिला मूल्यांकन समिति ने सही सुझावों को स्वीकार किया है। साथ ही अचल सम्पत्ति के वास्तविक बाजार मूल्यों के अनुरूप गाइडलाइन के प्रस्तावों को अंतिम रूप देने का प्रयास किया गया है।
गाइडलाइन को अचल संपत्ति के वास्तविक बाजार मूल्य के अनुरूप बनाने के लिये जिला मूल्यांकन समिति ने विभिन्न लोकेशनों पर स्थित अचल सम्पत्ति की गाइडलाइन में दोगुनी तक बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की है। साथ ही कृषि भूमि की गाइडलाइन के दाम नहीं बढ़ाए हैं।
कलेक्ट्रेट में बुधवार को हुई बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, एसडीएम ग्वालियर अतुल सिंह, एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव व एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार, वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. दिनेश गौतम व जिला पंजीयक अशोक शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्यगण व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
