Madhya Pradesh

ग्वालियरः कृषि विश्वविद्यालय का दशम दीक्षांत समारोह मंगलवार, राज्यपाल पटेल करेंगे अध्यक्षता

ग्वालियर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का दशम दीक्षांत समारोह मंगलवार, 15 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में शुरू होगा। केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर बिहार के कुलाधिपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षांत समारोह में भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला स्वागत उद्बोधन देंगे।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल इस दिन प्रात: लगभग 10.25 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पधारेंगे और प्रात: 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचकर दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यहाँ के दीक्षांत समारोह के समापन के बाद दोपहर 12.20 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के विश्राम गृह पहुँचकर विश्राम करेंगे।

राज्यपाल पटेल दोपहर दो बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय पहुँचकर विश्वविद्यालय के दशम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के समापन के बाद राज्यपाल पटेल अपरान्ह 4 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचकर हैलीकॉप्टर द्वारा चित्रकूट जिला सतना के लिये प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top