Madhya Pradesh

ग्वालियरः राज्यपाल पटेल ने जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान को किया सम्मानित

ग्वालियरः राज्यपाल पटेल ने जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान को किया सम्मानित

ग्वालियर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । गत लोकसभा चुनाव में ग्वालियर जिले में मतदान प्रतिशत में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी एवं मतदाता सूची में जेंडर रेशियो में उल्लेखनीय सुधार पर ग्वालियर जिले को सम्मान मिला है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान को यह सम्मान प्रदान किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने इस सम्मान के लिये जिले के समस्त मतदाताओं के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। साथ ही यह सम्मान जिले के मतदाताओं को समर्पित किया है। ज्ञात हो कि गत लोकसभा चुनाव में ग्वालियर जिले का मतदान प्रतिशत 61.25 प्रतिशत रहा था, जो पिछले लोकसभा चुनाव से कहीं अधिक था। साथ ही जेंडर रेशियो में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इस उपलब्धि पर ग्वालियर जिले को यह सम्मान मिला हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top