Madhya Pradesh

ग्वालियरः गिट्टी व रेत के अवैध परिवहन में लिप्त चार वाहन जब्त

– खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ रात्रिकाल में भी की जा रही है कार्रवाई

ग्वालियर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ जिले में रात्रिकाल के दौरान भी कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई खनिज विभाग की टीम ने शनिवार की रात बिलौआ व बेरजा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में गिट्टी व रेत के अवैध परिवहन में लिप्त चार वाहन जब्त किए गए हैं। जब्त वाहन संबंधित पुलिस थाना में खड़े करवाए गए हैं। साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि शनिवार की रात बिलौआ व बेरजा क्षेत्र से जो चार वाहन जब्त किए गए हैं, उनमें से तीन वाहनों में गिट्टी और एक वाहन में रेत ले जाया जा रहा था। वाहनों की जाँच के दौरान रॉयल्टी की रसीद न पाए जाने पर ये वाहन जब्त कर पुलिस की अभिरक्षा में खड़े कराए गए हैं। उन्होंने बताया यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top