Madhya Pradesh

ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने उपनगर की बस्तियों में पहुंचकर जानी लोगों की समस्याएं

ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने उपनगर की बस्तियों में पहुंचकर जानी लोगों की समस्याएं

– नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपनगर ग्वालियर के निवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिये ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा हर शनिवार को जन-सुनवाई की जा रही है। साथ ही विभिन्न बस्तियों का निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। तोमर ने इस कड़ी में रविवार को शहर के वार्ड क्र.-5 की विभिन्न बस्तियों एवं लाइन नं.-1 में पहुँचकर जन समस्याओं की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही नगर निगम व संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीवर, पानी, सड़क और बिजली की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने रविवार को विभिन्न वि्भागों के अधिकारियों के साथ उपनगर ग्वालियर के लाइन नम्बर एक तथा वार्ड पांच के रजमन नगर व अन्य बस्तियों में पहुँचकर बुनियादी सुविधाओं की वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने यहां के नागरिकों से रूबरू होकर उनकी कठिनाईयाँ व समस्याएं सुनीं। साथ ही इन बस्तियों में तेजी के साथ सीवर व पानी की नवीन लाइन बिछाने तथा नवीन सड़क निर्माण के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। श्री तोमर ने बिजली ट्रांसफार्मर के समीप उग आई खरपतवार की सफाई कराने तथा बिजली के क्षतिग्रस्त पोल बदलने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने बिजली बिलों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश भी विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए।

मंत्री तोमर ने लाइन नम्बर-1 के उन परिवारों से भी चर्चा की, जिन्हें अभी तक तकनीकी कारणों से जमीन के पट्टे नहीं मिल सके हैं। उन्होंने ऐसे सभी परिवारों को पट्टे देने में आ रही बाधा दूर कर जल्द से जल्द पट्टे प्रदान करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने नागरिकों से चर्चा के दौरान कहा कि जेसी मिल के श्रमिकों के लम्बित स्वत्वों का इन्दौर की हुकुमचंद मिल की तर्ज पर जल्द निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र नागरिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए सीएम राइज की स्थापना की गई है। खेलकूद के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बन रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बिरला नगर प्रसूति गृह को 100 बिस्तर के अस्पताल के रुप में परिवर्तित किया जा रहा है। सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मनोरंजनालय पार्क में ओडोटोरियम बन रहा है।

इस अवसर पर बृजमोहन शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, प्रयाग सिंह तोमर, पार्षद मीरा मानसिंह राजपूत व पार्षद महेन्द्र आर्य, शैलू चौहान, श्याम गौड़, अनुविभागीय दंडाधिकारी नरेन्द्र बाबू यादव, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिंह सिकरवार व विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री नितिन मांगलिक सहित नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) शर्मा

(Udaipur Kiran) तोमर / नेहा पांडे

Most Popular

To Top