Madhya Pradesh

ग्वालियरः रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 24 दिसम्बर को

– संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिरलानगर में होगा इस मेले का आयोजन

ग्वालियर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत 24 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से बिरलानगर स्थित शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला (युवा संगम) का आयोजन होगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 20 कंपनियाँ भर्ती करने आ रही हैं।

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में वेदांता मल्टी नेशनल प्राइवेट लिमिटेड गुजरात द्वारा हेल्पर, वर्धमान प्राइवेट लिमिटेड (दमन) गुजरात द्वारा मशीन ऑपरेटर, ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा ऑटो मोबाइल, न्यू मैक्स स्किल एण्ड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (अलवर) राजस्थान द्वारा बायरमेन ऑपरेटर, सन ब्राइट होण्डा कंपनी कर्नाटका द्वारा वाइफ असम्बल, आई सेक्ट इंदौर द्वारा अप्रेंटिस, जमुना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर द्वारा अप्रेंटिस, एसआरएफ प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर द्वारा अप्रेंटिस, सिनोवा गैस ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड (राजकोट) गुजरात द्वारा ऑपरेटर, गरूण 24X7 सिक्योरिटी सर्विसेज ग्वालियर द्वारा गार्ड गनमेन, पेटीएम प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर द्वारा फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ग्वालियर द्वारा लाइक मित्रा, टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा ट्रेनी ऑपरेटर, शिवशक्ति बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड गुजरात द्वारा फील्ड ऑफीसर, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ग्वालियर द्वारा अभिकर्ता, सुप्रीम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर द्वारा अप्रेंटिस, जेबी मंघाराम फूड प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर द्वारा ट्रेनी वर्कर, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ग्वालियर द्वारा बीमा सखी, विराट बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात द्वारा फील्ड ऑफीसर एवं वेकमेट इंडिया लिमिटेड मथुरा द्वारा ट्रेनी वर्कर की भर्ती की जायेगी। चयनित उम्मीदवारों को लगभग 10 हजार रूपए से लेकर 25 हजार रूपए तक वेतन देय होगा।

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को समग्र आईडी, रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top