– 25 नवंबर तक कलेक्ट्रेट न्यायालय में दाखिल किए जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र
ग्वालियर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के उपनिर्वाचन के लिये निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर नगर पालिक निगम के वार्ड-39 के पार्षद पद के उपचुनाव के लिए सोमवार को निर्वाचन की सूचना जारी की गई। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी ( स्थानीय निर्वाचन) रुचिका चौहान ने निर्वाचन की सूचना जारी की। इसी के साथ ही प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नाम निर्देश पत्र की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट स्थित कलेक्टर न्यायालय कक्ष में संपादित की जा रही है।
जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के तहत वार्ड-39 के पार्षद पद के निर्वाचन के लिये सोमवार 25 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं।। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच ) मंगलवार 26 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी। गुरुवार 28 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के ठीक बाद 28 नवम्बर को चुनाव मैदान में शेष रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। यदि आवश्यक हुआ तो सोमवार 9 दिसम्बर को मतदान होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 12 दिसम्बर 2024 को की जायेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर