– औद्योगिक विकास निगम के दल ने चैन्नई क्लस्टर का भ्रमण कर जुटाई उपयोगी जानकारी
ग्वालियर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर-चंबल अंचल के औद्योगिक विकास की उम्मीदें परवान चढ़ने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। ग्वालियर में आयोजित हुई रीजनल इण्डस्ट्रीज कॉन्क्लेव कॉन्क्लेव से अंचल में औद्योगिक निवेश के लिये अनुकूल वातावरण का निर्माण हुआ है। इससे निवेशकों ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में निवेश करने के लिए गहरी रुचि दिखाई है। राज्य शासन के औद्योगिक विकास निगम द्वारा सर्वसुविधायुक्त और उद्यमियों की आशाओं के अनुरूप औद्योगिक क्लस्टर तैयार करने के तेजी से प्रयास किए जा रहे है। वहीं ग्वालियर कलेक्ट्रेट में संचालित “निवेश प्रोत्साहन केन्द्र” उद्यम स्थापित करने के इच्छुक लोगों की मदद कर रहा है।
इस कड़ी में मुरैना जिले के सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में फुटवियर एवं लेदर क्लस्टर स्थापित करने की दिशा में औद्योगिक विकास निगम के चार सदस्यीय दल ने चैन्नई का भ्रमण कर लेदर और फुटवियर औद्योगिक इकाइयों के संबंध में उपयोगी जानकारी जुटाई। ज्ञात हो कि चैन्नई को भारत में लैदर और फुटवियर का सबसे प्रमुख केन्द्र माना जाता है। इसी तर्ज पर और इससे भी आधुनिक तरीकों के साथ राज्य शासन द्वारा सीतापुर में मेगा फुटवियर क्लस्टर स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
चैन्नई भ्रमण के दौरान इंडिया शूज एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड केएच एक्सपोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एवी थॉमस लेदर एण्ड अलाइड प्रोडक्ट्स व त्रितन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी निर्यात आधारित इकाईयों का भ्रमण कर मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास निगम के दल ने वहाँ की खूबियाँ समझीं। साथ ही फुटवियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। दल ने इसके अलावा पल्लीवरम के टैनर्स इण्डस्ट्रीयल एफलुएंट ट्रीटमेंट कंपनी लिमिटेड के ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा भी लिया और यह ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
सीतापुर फुटवियर पार्क में निवेशकों और इस उद्यम में पहले से ही काम कर रहीं प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित करने के प्रयास भी विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। बहुत से निवेशकों ने यहां आने के लिये सैद्धांतिक सहमति भी जताई है।
निवेश प्रोत्साहन केन्द्र कर रहा है उद्यमियों की समस्याओं का समाधान
ग्वालियर में गत 28 अगस्त को आयोजित हुई रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ग्वालियर सहित संभाग के अन्य जिलों के निवेश प्रोत्साहन केन्द्रों का वर्चुअल उदघाटन किया गया था। ग्वालियर के कलेक्ट्रेट में “निवेश प्रोत्साहन केन्द्र” संचालित है। इस केन्द्र द्वारा न केवल उद्यमियों व निवेशकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है बल्कि उन्हें उद्यम स्थापित करने के लिये सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान व अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
ग्वालियर के निवेश प्रोत्साहन केन्द्र में उद्यमियों की मदद के लिये पदस्थ जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि बीते रोज ग्राम सुसैरा निवासी मनीष राजपूत सहित अन्य उद्यमी आए थे। मनीष राजपूत अपने संसाधनों से गत्ता फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। उन्हें सलाह दी गई कि वे सरकार की निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत अपना उद्यम स्थापित करें। इस योजना के तहत सरकार इकाई लागत का 40 प्रतिशत तक अनुदान देती है। यह सुनकर वे काफी खुश हुए और बोले कि हम सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर अपना उद्यम लगायेंगे। इसी तरह अन्य उद्यमियों को सलाह दी जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर