Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिला पंचायत सीईओ ने विश्वकर्मा प्रदर्शनी में पहुँचकर शिल्पियों को किया प्रोत्साहित

ग्वालियरः जिला पंचायत सीईओ ने विश्वकर्मा प्रदर्शनी में पहुँचकर शिल्पियों को किया प्रोत्साहित

ग्वालियर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने गुरुवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन परिसर में लगे “विश्वकर्मा प्रदर्शनी सह व्यापार मेला” में पहुँचकर शिल्पियों व कारीगरों से चर्चा की। उन्होंने प्रदर्शनी के शिल्पकारों से उनके हुनर व उत्पादों से संबंधित पहलुओं की जानकारी ली। साथ ही उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता की सराहना की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और एमएसएमई विकास कार्यालय इंदौर के संयुक्त निदेशक राजीव एस भी मौजूद थे।

“विश्वकर्मा प्रदर्शनी सह व्यापार मेला” केन्द्र व राज्य सरकार के एमएसएमई विभाग द्वारा लगाया गया है। प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा अपने अद्वितीय कला और शिल्प का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन प्रदान करना और उनके हुनर को सामने लाना है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top