Madhya Pradesh

ग्वालियरः किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन के दल मैदान में

खाद वितरण केन्द्रों का निरीक्षण

– उपसंचालक कृषि एवं विपणन अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया विभिन्न खाद वितरण केन्द्रों का निरीक्षण

ग्वालियर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन की टीमें लगातार खाद वितरण केन्द्रों का निरीक्षण कर रही हैं। इस कड़ी मे कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर उप संचालक कृषि एवं जिला विपणन अधिकारी ने संयुक्त रूप से सोमवार को विभिन्न प्राथमिक सहकारी संस्थाओं में स्थापित खाद वितरण केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान जरूरत के अनुसार टोकन सिस्टम लागू कराकर खाद का वितरण कराया गया।

कलेक्टर ने खाद वितरण व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्राइवेट व सरकारी खाद वितरण केन्द्रों पर यह सुनिश्चित करें कि किसानों को खाद प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। साथ ही खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण आर एस शाक्यवार ने बताया कि सोमवार को प्राथमिक सहकारी संस्था छीमक, चीनौर, बडेराबुजुर्ग, अजयगढ़ व पठा सहित अन्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान किसानों से आग्रह किया गया कि वे टोकन सिस्टम का पालन कर अपने हिस्से का खाद प्राप्त करें। प्रशासन व विभाग आप सबकी मदद के लिये तत्पर है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top