Madhya Pradesh

ग्वालियरः मेले में लगे आतिशबाजी बाजार का जिला प्रशासन की टीम ने किया निरीक्षण

आतिशबाजी बाजार का जिला प्रशासन की टीम ने किया निरीक्षण
मंत्री कुशवाह ने महाराज बाड़ा के बाजारों में दुकान-दुकान पर पहुँचकर दी शुभकामनाएं

– हर दुकान पर अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली त्यौहार के लिये इस बार ग्वालियर व्यापार मेला परिसर के झूला सेक्टर में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आतिशबाजी की अस्थायी दुकानें लगाई गई हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर रविवार देर शाम एसडीएम अशोक चौहान के नेतृत्व में गई जिला प्रशासन की टीम ने आतिशबाजी बाजार का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी दुकान पर पानी व रेत की बाल्टी सहित अन्य अग्निशमन यंत्र अनिवार्यत: रखें। साथ ही दुकान उतने ही क्षेत्र में लगाएँ, जितना क्षेत्र उन्हें आवंटित किया गया है। दुकानों के बीच में कम से कम 10 फीट की दूरी अवश्य रहे। सभी आतिशबाजी दुकानदारों को साफ तौर पर ताकीद किया गया है कि यदि उन्होंने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पर्याप्त इंतजाम नहीं किए तो उन्हें आतिशबाजी बेचने की अनुमति नहीं रहेगी। साथ ही सख्त कार्रवाई भी की जायेगी।

संयुक्त दलों ने छापामार कार्रवाई कर डबरा व मोहना की मिठाई दुकानों से लिए नमूने

दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए ग्वालियर शहर सहित दूर-दराजबके क्षेत्रों तक विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में रविवार को जिला प्रशासन व खाद्य सुरक्षा प्रशासन के संयुक्त दलों ने डबरा व मोहना में छापामार कार्रवाई कर मिठाई एवं खान-पान की दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिये। सभी नमूनों की जाँच राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल में कराई जाएगी।

संयुक्त टीम ने डबरा में जोधपुर मिष्ठान भण्डार से मावा बर्फी, खजूर बर्फी, मिल्क केक, आटा के लड्डू, बेसन लड्डू और फूड कलर के नमूने लिए। इसी तरह फर्म लख्मीचन्द्र पूरनचन्द्र मिष्ठान भण्डार से मलाई बर्फी, फूड कलर और बेकिंग पाउडर और राजू मिष्ठान भण्डार से बेसन लड्डू, बूंदी के लड्डू, बर्फी व गुलाब जामुन के नमूने लिये।

एक सूचना पर तहसीलदार विनीत गोयल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम माहौर धर्मशाला पर पहुँची। इस परिसर में त्यौहार पर बिक्री के लिये बर्फी, लड्डू और सोनपपडी मिठाईयों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ करने पर इसका मालिक राजेन्द्र मांडिल को बताया। जिनकी मैन रोड सुभाषगंज डबरा पर राजू मिष्ठान भण्डार के नाम से दुकान है।मौके पर मिठाई मालिक राजेन्द्र मांडिल को बुलाया गया। फर्म परिसर में साफ-सफाई का अभाव पाया जिस पर मिठाई मालिक को नोटिस दिया गया है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार शिरोमणि ने मावा, मावा बर्फी, और सोन पपडी के नमूने यहाँ से लिए हैं।

खाद्य सुरक्षा विभाग की दूसरी टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता, दिनेश सिंह निम व निरूपमा शर्मा ने मोहना स्थित अग्रवाल मिष्ठान भण्डार से गुजिया और बेसन के लड्डू, बैष्णो मिष्ठान भण्डार से दूध व मावा एवं चौबे जी गुजिया वाले से बेसन के लड्डू व नमकीन के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा टीम के द्वारा लिये सभी नमूनों को जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री कुशवाह ने महाराज बाड़ा के बाजारों में दुकान-दुकान पर पहुँचकर दी शुभकामनाएं

सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने रविवार को महाराज बाड़ा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में पहुँचकर दुकानदारों एवं दीपावली की खरीददारी करने आए नागरिकों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। साथ ही सभी की कुशल क्षेम पूछी। उन्होंने गाँधी मार्केट, सुभाष मार्केट व नजरबाग मार्केट सहित महाराज बाड़ा क्षेत्र के अन्य बाजारों में दुकान-दुकान पर पहुँचकर सभी को दीपोत्सव की बधाई व शुभकामनायें दीं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top