Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिला प्रशासन की टीम ने एमपी ट्रांसको की चार बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई

District administration team freed four bighas of land of MP

– लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य की है यह बेशकीमती जमीन

ग्वालियर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये विशेष मुहिम जारी है। इस कड़ी में जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को सिथौली रोड़ स्थित एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) की चार बीघा से अधिक की बहुमूल्य जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस जमीन की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये अनुमानित की गई है। इस कार्यवाही से एम.पी. ट्रांसको को ग्वालियर शहर और उसके आसपास पारेषण कार्य हेतु भूमि वापस उपलब्ध हो गई है।

एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता एबी गुप्ता ने बताया कि इस जमीन के अतिक्रमण मुक्त होने के कारण सिथौली रोड़ स्थित एम.पी. ट्रांसको के 220 के.व्ही. सबस्टेशन परिसर स्थित पारेषण भंडार को आवश्यकतानुसार विस्तारित किया जा सकेगा। सिथौली रोड़, गार्डन सिटी के आसपास एम.पी. ट्रांसको की जमीन पर कुछ लोगों ने अनाधिकृत कब्जा कर रखा था। लगातार प्रयास के बाद जिला प्रशासन की मदद से इस बेशकीमती जमीन को मुक्त कराने की कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग ने पुलिस बल के सहयोग से ग्राम तुरारी स्थित 4 बीघा 7 विस्वा जमीन, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग रुपये 12 करोड़ है को अतिक्रमण से मुक्त कराकर इसका कब्जा मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी को दिया।

जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गई टीम में तहसीलदार शिवदत्त कटारे, राजस्व निरीक्षक योगेश त्रिपाठी, शशांक पचौरी, अमर सिंह, अजीत अग्रवाल व पंकज कौशल शामिल थे। साथ ही पुलिस का भी इसमें सहयोग रहा। राजस्व विभाग की टीम द्वारा मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के मुकेश सक्सेना, रविन्द्र गुप्ता, रंजीत कुमार एवं लोकेश श्रीवास्तव को कब्जा दिलाया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top