– कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्रभावी ढंग से अभियान की गतिविधियों को मूर्तरूप देने के दिए निर्देश
– भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती 15 नवम्बर “गौरव दिवस” के रूप में मनेगी
ग्वालियर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर जिले के अनुसूचित जन जाति बहुल (सहरिया बहुल) गाँवों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के माध्यम से सहरिया परिवारों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिये विभिन्न विभागों की योजनाओं को समग्र रूप से क्रियान्वित किया जायेगा। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुण्डा के जन्मदिवस को ग्वालियर जिले में भी “गौरव दिवस” के रूप में मनाया जायेगा। सभी विभाग राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत “गौरव दिवस” पर गतिविधियाँ आयोजित करें। गौरव दिवस पर घाटीगाँव विकासखंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के उन्होंने निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सहरिया बहुल बस्तियों में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में कराया जाए। इसके अलावा अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वितरण व विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण इत्यादि गतिविधियां भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में की जानी है। उन्होंने जानकारी दी कि इस साल के 15 नवम्बर से भगवान बिरसा मुण्डा की 150वी जयंती 15 नवम्बर 2025 तक जनजातियों के हित में विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जानी है। सभी विभाग गंभीरता के साथ इन गतिविधियों को मूर्तरूप दें।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि जिले में चिन्हित सहरिया जनजाति बहुल के 52 गाँवों एवं 161 बसाहटों में सभी संबंधित विभाग विशेष शिविर लगाएँ। इन शिविरों के माध्यम से शेष सहरिया लोगों के आधारकार्ड, आयुष्मानकार्ड, आय व जाति प्रमाण-पत्र एवं जनधन खाते खुलवाए जाएँ। साथ ही सहरिया परिवारों की समस्याओं का निराकरण भी इस दौरान करें। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में सभी सहरिया परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए। खासतौर पर सिकल सेल व क्षय रोग से पीड़ित मरीजों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से कराई जाए। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि हर सहरिया परिवार में मुखिया के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य का भी जनधन खाता खुलवाएँ। कलेक्टर ने नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद एवं अन्य सेवाभावी संगठनों को सहरिया जनजाति के कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों में सहभागी बनाने के निर्देश भी बैठक में दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, वन मण्डलाधिकारी अंकित पाण्डेय व सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण नरेन्द्र बाबू यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर