– मंत्री कुशवाह अपनी विधायक निधि से व्यवस्थाओं के लिये देंगे 10 लाख की धनराशि
ग्वालियर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयारोग्य समूह के हजार बिस्तर अस्पताल में दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के परिजनों (अटेंडर) के लिये जल्द ही सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला शुरू हो जाएगी। सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह अपनी विधायक निधि से हजार बिस्तर से संबद्ध धर्मशाला को शुरू करने के लिये 10 लाख रुपये उपलब्ध कराएंगे। मंत्री कुशवाह ने यह बात शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कही। इस धनराशि से हजार बिस्तर अस्पताल की नवनिर्मित धर्मशाला में पलंग व अन्य फर्नीचर तथा गद्दे, चादर व कंबल इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी।
मंत्री नारायण सिंह कुशवाह शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों एवं जिले में सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन सशक्तिकरण तथा उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत चल रहीं गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व कुमार सत्यम एवं संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन सहित संबंधित विभागों के संभाग व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में मौजूद नगर निगम व संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंत्री कुशवाह द्वारा जिन कार्यों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है, उनको पूरी गंभीरता के साथ धरातल पर लाएँ। इसमें ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से स्वीकृत सड़कों का काम जल्द से जल्द शुरू करें
मंत्री कुशवाह ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद एवं अन्य योजनाओं के तहत लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से मंजूर हुईं सड़कों का काम हर हाल में दिवाली के बाद शुरू करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों का काम शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि यदि पेयजल व सीवर लाइन डाली जानी हो तो वह काम भी हो जाए, जिससे सड़क खोदने की जरूरत न पड़े। उन्होंने नगर निगम पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लश्कर क्षेत्र की बस्तियों में जहाँ-जहाँ पाइप लाइन बिछानी जानी है वह कार्य नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय कर एक माह के भीतर पूर्ण कराएँ, जिससे सड़कों का काम प्रभावित न हो।
हनुमान बांध भरने संबंधी कार्य को गंभीरता से लें
समीक्षा बैठक में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि हनुमान बांध को भरने संबंधी कार्यों को नगर निगम के अधिकारी गंभीरता से लें। इस बांध के भरने से शहर के जल स्तर में बड़ा इजाफा होगा। इसलिए इस काम को प्रमुखता से कराएँ।
यह भी निर्देश दिए
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्थित शहर के 52, 54 व 55 वार्ड की विभिन्न बस्तियों में सड़क पर लगने वाली सब्जी दुकानों को व्यवस्थित करने पर भी मंत्री कुशवाह ने विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि गुप्तेश्वर क्षेत्र में लैंड स्लाइडिंग की समस्या का समाधान भी प्रमुखता से कराएँ, जिससे दुर्घटना की कोई संभावना न रहे। कुशवाह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेम सिंह की परेड व जनकगंज की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की सभी 10 स्वास्थ्य संस्थाओं में यदि मानव संसाधन की कमी हो तो उसका प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएँ, राज्य शासन से इसकी पूर्ति कराई जायेगी। कमलाराजा अस्पताल के सीवर संबंधी कार्यों को भी प्रमुखता से पूर्ण करने के उन्होंने निर्देश दिए।
बीज एवं स्प्रिंकलर वितरण का भौतिक सत्यापन कराएँ
उद्यानिकी मंत्री कुशवाह ने बैठक में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं के तहत जिन किसानों को उद्यानिकी फसलों के लिये नि:शुल्क उन्नत बीज और सिंचाई के लिये स्प्रिंकलर उपलब्ध कराए गए हैं, उन सभी का भौतिक सत्यापन भी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि किसानों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने बड़ी धनराशि खर्च की है। इसलिए यदि बीज अंकुरण व स्प्रिंकलर यंत्र में कहीं कमी पाई जाए तो वितरण करने वाली संस्था के खिलाफ कार्रवाई कर उसे ब्लैक लिस्ट कराएँ। उन्होंने कहा कि बेहटा के समीप चार हैक्टेयर रकबे में बनकर तैयार हुई नवीन नर्सरी को संचालित करने के लिए शासन स्तर से माली व श्रमिक रखने की मंजूरी दिलाई जायेगी।
अनुदान लेकर काम न करने वाले एनजीओ के खिलाफ भी हो कार्रवाई
सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री कुशवाह ने निर्देश दिए कि सरकार से अनुदान प्राप्त करने के बाबजूद जिन स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अच्छा काम नहीं किया जाता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने नशा मुक्ति के लिये शिक्षण संस्थाओं में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने जिले के शतप्रतिशत जरूरतमंद दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिये चिन्हित करने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने 70 प्रतिशत दिव्यांगता वाले जिले के दिव्यांगों की सूची तैयार करने के के निर्देश दिए। कुशवाह ने कहा कि इन दिव्यांगों को भी एलिम्को से कृत्रिम अंग व सहायता उपलब्ध दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर