ग्वालियर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरार से घर लौट रहे दम्पति को तेजी व लापरवाही से कार चला रहे चालक ने टक्कर मार दी। मोटर साइकिल पर सवार दम्पति कार की टक्कर लगने से सड़क पर गिर गए। पत्नी के सिर के ऊपर से पहिए निकलने से उसकी मौके परही मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव विच्छेदन गृह पहुंचाया।
बिजौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भेलकला निवासी रामप्रकाश पुत्र बद्रीप्रसाद बघेल 55 वर्ष अपनी पत्नी कैलाशीबाई 52 वर्ष के साथ मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 07 एमयू 2645 से मुरार की ओर से वापस गांव लौट रहे थे। दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब दम्पति हसनपुरा की पुलिया के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी एमपी 07 जेडसी 6817 के चालक ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही दम्पति का संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर पड़े। कैलोशीबाई के सिर के ऊपर से कार का पहिया निकलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामप्रकाश घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने शव विच्छेदन गृह भेज फरियादी की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा / नेहा पांडे