Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले में सहकारी समितियां चलाएंगी पेट्रोल पंप व जन औषधि केन्द्र

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक

– जिला सहकारी समिति की बैठक में हुए अहम निर्णय

ग्वालियर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले की प्राथमिक सहकारी साख समितियां पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व जन औषधि केन्द्रों का संचालन करेंगी। कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को आयोजित हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में इसके लिए जल्द से जल्द समितियों का चयन करने के निर्देश दिए। साथ ही पेट्रोल पंप के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्य सड़क मार्ग के किनारे ऐसी जगह चिन्हित करें जहां पेट्रोल पंप के साथ-साथ उसी परिसर में जन औषधि केन्द्र, मिल्क पार्लर इत्यादि मल्टी फैसिलिटी सेंटर की स्थापना प्राथमिक सहकारिता संस्था से खुलवाए जा सकें। उन्होंने बेहट रोड पर सहकारी समिति के माध्यम से पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जन संस्थाओं द्वारा गैस एजेंसी की स्थापना की जानी है, उन समितियों के साथ आईओसीएल से समन्वय स्थापित कराएं।

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन पर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि प्राथमिक सहकारी संस्था बेहटा एवं पारसेन में कृषक सदस्यों की संख्या बढ़ाकर नई समिति बनाई गई है। जिसके तहत बेहटा समिति द्वारा अब तक 100 से अधिक व पारसेन समिति द्वारा 70 सदस्य बनाए जा चुके हैं।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने लंबे समय से निष्क्रिय मत्स्य सहकारी समितियों को बंदकर उनके स्थान पर नई समितियां गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि मुरार, भितरवार एवं डबरा क्षेत्र में तालाबों को मत्स्य विभाग के सहयोग से समितियों को मत्स्य पालन के लिए पट्टे पर दिलाएं। उन्होंने वनोपज संस्थाओं के खाते जिला सहकारी केन्द्र बैंक में खोलने के लिए भी कहा। साथ ही दुग्ध समितियों को पुनर्जीवित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टीएन सिंह, प्रभारी सहायक आयुक्त सहकारिता केडी सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यगण व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

प्रथम चरण में जिले में 5 सहकारी संस्थाएं चलाएंगी जन औषधि केन्द्र

बैठक में जानकारी दी गई की प्रथम चरण में जिले की प्राथमिक सहकारी संस्था भितरवार, उटीला, करहैया, सूखापठा एवं डबरा गांव में जन औषधि केन्द्र खोले जा रहे हैं। इस क्रम में प्राथमिक सहकारी संस्था भितरवार, उटीला व करहिया को ड्रग लाइसेंस प्राप्त हो गए हैं। साथ ही स्टोर कोड प्राप्त करने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। कलेक्टर ने जल्द से जल्द यह कार्रवाई पूर्ण कर जन औषधि केन्द्र शुरू कराने के निर्देश दिए। इन सभी संस्थाओं द्वारा जिला चिकित्सालय मुरार की तर्ज पर जन औषधि केन्द्र संचालित किए जाएंगे। इन केन्द्रों से आम आदमी को सस्ती दर पर जैनरिक दवाएं उपलब्ध होंगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top