– राजस्व अधिकारियों द्वारा तैयार की गई अवैध कॉलोनियों की प्रारंभिक सूची की हुई समीक्षा
ग्वालियर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । अवैध कॉलोनियाँ विकसित करने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोकें। ग्वालियर शहर की सीमा में स्थित अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये इनकी सूची नगर निगम आयुक्त को उपलब्ध कराएँ। साथ ही जिले की नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अवैध कॉलोनियों की सूची विस्तृत जाँच रिपोर्ट सहित कलेक्ट्रेट की कॉलोनी सेल शाखा में 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें।
यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को राजस्व अधिकारियों द्वारा तैयार की गई अवैध कॉलोनियों की प्रारंभिक सूची की समीक्षा के दौरान अपर जिला दण्डाधिकारी एवं जिले के सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाए।
कलेक्ट्रेट में रविवार को हुई बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि ग्वालियर शहर की सीमा में स्थित अवैध कॉलोनियों के खिलाफ नगर निगम आयुक्त, नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों के तहत तत्परता से कार्रवाई करें। इस कार्रवाई की समीक्षा नियमित रूप से की जायेगी। इसलिए अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढ़िलाई न हो।
उन्होंने कहा जिले के अन्य नगरीय निकायों व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां विकसित करने की प्रवृत्ति को भी सख्ती से रोका जायेगा। कलेक्टर ने ग्वालियर शहर की अवैध कॉलोनियों की इकजाई सूची नगर निगम आयुक्त को उपलब्ध कराने के निर्देश अपर जिला दण्डाधिकारी टीएन सिंह को दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सभी एसडीएम से कहा कि वे प्रारंभिक रूप से चिन्हित अवैध कॉलोनियों की सूची विस्तृत रिपोर्ट सहित कलेक्ट्रेट न्यायालय में उपलब्ध कराएँ, जिससे अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।
ज्ञात हो जिले में अवैध कॉलोनियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों से अवैध कॉलोनियों की प्रारंभिक सूची तैयार कराई है। इस सूची के आधार पर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की रणनीति जिला प्रशासन ने बनाई है। इसी कड़ी में कलेक्टर ने रविवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध कॉलोनियों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलोनियों के विकास एवं अवैध कॉलोनियों के नियंत्रण के संबंध में विधिक प्रावधानों की जानकारी बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को विस्तारपूर्वक दी गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टीएन सिंह, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।
नई अवैध कॉलोनी न बनने पाए, पटवारी व आरआई रखें विशेष नजर
कलेक्टर ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनी विकसित करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिये आरआई व पटवारी अपने-अपने क्षेत्र में विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों द्वारा तैयार की गई अवैध कॉलोनियों की सूची के अलावा यदि कहीं पर और कोई अवैध कॉलोनी नजर में हो तो उसकी सूचना संबंधित पटवारी व आरआई तत्काल अपने एसडीएम व कलेक्ट्रेट में दें। साथ ही आवश्यक कार्रवाई भी करें।
अवैध कॉलोनियों की सूची को सार्वजनिक करें
कलेक्टर ने कहा कि अवैध कॉलोनियों की सूची को पब्लिक डोमेन अर्थात वेबसाइट इत्यादि पर अपलोड करें, जिससे लोगों को अवैध कॉलोनियों के बारे में पता चल सके, जिससे वे वहाँ पर प्लॉट या मकान खरीदने से बच जाएं। उन्होंने सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदने के लिये जागरूक करें।
कलेक्टर ने की अपील सस्ते के चक्कर में अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें
समीक्षा बैठक के माध्यम से कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्वालियर शहर सहित सम्पूर्ण जिले के निवासियों से अपील की है कि वे सस्ते के चक्कर में अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने से सड़क, बिजली व पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधायें नहीं मिल पातीं। वहाँ पर मकान बनाने से जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम की परमिशन न मिलने से मकान बनाने इत्यादि के लिये बैंक होम लोन भी नहीं देते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर