
ग्वालियर, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के दूरस्थ गाँव धवा की सहरिया जनजाति बहुल बस्ती के स्कूल में गुरुवार को कलेक्टर रुचिका चौहान अलग ही अंदाज में नजर आईं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्कूल में शिक्षक की भूमिका निभाकर बच्चों को गणित और हिंदी का पाठ पढ़ाया। साथ ही बच्चों को चॉकलेट व बिस्किट भी खिलाए। कलेक्टर को अपने गुरुजी के रूप में पाकर सभी बच्चे गदगद हो गए। कलेक्टर द्वारा प्रोत्साहित किए जाने पर बच्चों ने सवालों के सही-सही जवाब भी दिए।
सहरिया बहुल बस्तियों की समस्याओं को दूर करने एवं पीएम जनमन एवं धरती आबा अभियान के तहत चल रहीं गतिविधियों की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से कलेक्टर ने गुरुवार को डबरा जनपद पंचायत के ग्राम धवा पहुँची थीं। इस दौरान उन्होंने यहाँ के स्कूल में बच्चों को पढ़ाया। साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें सरकार की योजनाओं के तहत मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस अवसर पर फार्मर आईडी, आधार पंजीयन व त्रुटि सुधार एवं ई-केवायसी कार्य का भी जायजा लिया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं, उनके लिये अतिरिक्त कक्षायें लगाई जाएं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों की रुचि को ध्यान में रखकर पढ़ाई के तरीके अपनाएं, जिससे वे नियमित रूप से पढ़ने आएं। इस अवसर पर डबरा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी दिव्यांशु चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
