Madhya Pradesh

ग्वालियरः विरासत के संरक्षण और विकास कार्यों को संयोजित कर बनाई “कॉफी टेबल बुक”

“काफी टेबल बुक” का विमोचन

ग्वालियर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्वालियर शहर में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत समृद्ध विरासत को आधुनिकता के साथ सजाने– संवारने से संबंधित कार्यों और शहर के विकास की दिशा में जुड़े आयामों को समायोजित कर “काफी टेबल बुक” तैयार की गई है। इसकी एक ई-बुक भी तैयार की गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान और नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा बुधवार को इस “काफी टेबल बुक” का विमोचन किया।

इस अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों से ग्वालियर शहर के सौंदर्यीकरण व विकास में बड़ा बदलाव आया है। अब शहर के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित अधोसंरचना के प्रति अपनत्व का भाव रखकर इसके संरक्षण में योगदान दें।

मोतीमहल स्थित ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में “कॉफी टेबल बुक” तैयार करने वाली सहयोगी संस्था टाइम्स ऑफ इंडिया पब्लिकेशन व कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारियों सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कॉफी टेबल बुक की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक ग्वालियर के दूरदर्शी दृष्टिकोण और आधुनिकता को ऐतिहासिक धरोहर के साथ समाहित करने के सफल प्रयासों को इस कॉफी टेबल बुक में बखूबी ढंग से संजोया गया है।

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के माध्यम से शहर में हुए महत्वपूर्ण बदलावों का इस बुक में उल्लेख किया गया है। ग्वालियर के सतत विकास और नवाचार की दिशा में किए गए कार्य की बुकलेट के माध्यम से नागरिक जान सकेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top