Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले में प्रात: 9 बजे से पहले नहीं लगाई जा सकेंगी नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं

– शीत लहर के चलते स्कूलों और आंगनबाड़ियों के समय में बदलाव- बच्चों के लिये आंगनबाड़ियां अब प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संचालित होंगीं

ग्वालियर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर जिले के सरकारी एवं निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिये प्रात: 9 बजे से पहले कक्षाएँ नहीं लगाई जा सकेंगी। इसी तरह आंगनबाड़ियों के संचालन में बदलाव किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र अब प्रात: 10 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक संचालित होंगे। जिले में तापमान में गिरावट और शीत लहर को ध्यान में रखकर बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास द्वारा गुरुवार को इस आशय के अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी आदर्श कटियार द्वारा स्कूलों के लिये जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश जिले में संचालित स्कूल शिक्षा विभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों सहित सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू होगा। यह आदेश 16 दिसंबर से आगामी 31 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का संचालन पूर्व नियत समय सारिणी के अनुसार ही रहेगा।

इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास धीरेन्द्र सिंह जादौन द्वारा जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिले में अब बच्चों के लिये आंगनबाड़ियों का संचालन प्रात: 10 बजे से डेढ़ बजे तक रहेगा। अभी तक प्रात: 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आंगनबाड़ी संचालित हो रही थीं। आंगनबाड़ियों के संचालन के संबंध में जारी किया गया नया आदेश 13 दिसम्बर से आगामी 31 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top