Madhya Pradesh

ग्वालियरः आधी रात को बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, क्षेत्र में दशहत का माहौल

प्रतीकात्मक तस्वीर

ग्वालियर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने शनिवार रात एक मकान पर जमकर फायरिंग की। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मिल में आधी रात एक बजे के करीब की है। गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। एक गोली घर की दीवार में जाकर लगी है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के पास ही लगे सीसीटीवी में बाइक सवार आते और जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हजीरा थाना पुलिस ने बताया कि कांच मिल निवासी प्रदीप पुत्र सूर्य कुमार शर्मा निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह शनिवार रात खाना खाकर आराम कर रहे थे, तभी उनके घर के बाहर तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोलियां चलने की आवाज सुनकर वह बाहर आए तो बाइक सवार हाथ में कट्टा लहराते हुए भाग गए। इसके बाद जब उन्होंने पलटकर देखा तो घर के दरवाजे के पास प्लास्टिक पाइप के एक तरफ दीवार व दरवाजे में गोली धंसी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी खंगाले तो बाइक से आए युवक गोली चलाते हुए नजर आए। अब पुलिस आगे लगे सीसीटीवी चेक कर रही है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top