Madhya Pradesh

ग्वालियरः बारादरी चौराहा मुरार पर ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा बन रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

ग्वालियरः बारादरी चौराहा मुरार पर ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा बन रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

ग्वालियर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की कड़ी में शहर के व्यस्ततम चौराहों की ट्रैफिक व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट बतौर बेहतर बनाया जा रहा है। इस कड़ी में बारादरी चौराहा मुरार पर रविवार को यातायात पुलिस द्वारा ऑटो, टेम्पो एवं ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किया गया। साथ ही सड़क यातायात में बाधा बन रहे दो ऑटो के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बारादरी चौराहे पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े हाथ ठेलों को भी इस दौरान व्यवस्थित कराया गया। शहर के इंदरगंज चौराहे पर भी यातायात को व्यवस्थित करने के लिये निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top